08/09/2024 9:21 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

सुबाथू कुनिहार मार्ग पर फिर हुआ भीषण ट्रक हादसा।

[adsforwp id="60"]


अर्की आज तक ,कुनिहार(अक्षरेश शर्मा):
सुबाथू कुनिहार मार्ग पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। रविवार देर सायं कुनिहार की एक फर्म की दाले लेकर आ रहा ट्रक ककड़हट्टी की उतराई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस अनवरत उतराई में हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे। जानकारी के अनुसार लगातार उतराई में गत दिनों हुई बारिश के मलबे को उठाने के लिए लगी पोक लाइन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी,कि ट्रक के केबिन के परखनचें उड़ गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में चालक व परिचालक मौजूद थे व 34 वर्षीय चालक पवन करीब एक से डेढ़ घण्टे तक स्ट्रेरिंग मे फंसा रहा व गम्भीर रूप से घायल हो गया व परिचालक को भी मामूली चोटें आई। डीएसपी परवाणू परनव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया,कि सुबाथू कुनिहार मार्ग पर ककड़हट्टी गम्बरपुल की उतराई में सड़क के साथ खड़ी पोकलाइन से ट्रक के हादसे की सूचना मिली है,जिसमे चालक की मौत हो गई है।पुलिस दर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
विदित रहे कि सुबाथू कुनिहार मार्ग पर ककड़हट्टी से गम्बरपुल तक लगातार उतराई है।हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जगह जगह स्पीड कंट्रोल के लिये चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं।गम्बर पुल तक हुए कई हादसों ने कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं।हालांकि नए पुल का निर्माण गम्बरपुल पर विभाग करवा रहा है,लेकिन वाहन चालक इस लगातार उतराई के कारण होने वाले हादसों के रोकथाम के लिए विभाग से इस सड़क मार्ग पर अनवरत उतराई के समाधान के लिए भी कुछ जरूरी कदम उठाने की मांग की है,ताकि हादसों को रोका जा सके।

Leave a Reply