अर्की आजतक
दाड़लाघाट
वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो एनजीओ की ओर से एसडीटीओ खेल मैदान दाड़ला में रजनीश मेमोरियल कप 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाघल लैंड लूजर प्रधान जगदीश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत। इसके इलावा पंचायत प्रधान रीना शर्मा,उपप्रधान जीत राम बिट्टू व समाजसेवक राम जी वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। एक दिवसीय मुख्य खेल वॉलीबॉल टूर्नामेंट रहा।प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमों ने भाग लिया।आयोजक तरुण ठाकुर,तनुज शुक्ला व चेतन ठाकुर ने बताया कि एसडीटीओ के खेल मैदान में तीसरा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में परवाणू ने कुल्लू आनी को 2-1 से हराया। इसमें परवाणू की टीम वॉलीबॉल की विजेता रही,जबकि उप विजेता टीम कुल्लू रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100 व उपविजेता टीम को 5100 रुपये की राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।एनजीओ के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह से युवाओं को सपोर्ट करने के अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे। सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि दाडलाघाट में भी इंडोर स्टेडियम का प्रावधान किया जाए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हेमराज ठाकुर,सचिव तरुण ठाकुर,तनुज शुक्ला,चेतन ठाकुर,बलदेव कंवर,हीरा लाल ठाकुर,अमर चन्द ठाकुर,बंटू शुक्ला,रजनीश मेमोरियल के पिता राम जी वर्मा,विशाल वर्मा,मदन शर्मा,सुरेंदर ठाकुर,कृष्ण चन्द,संजीव ठाकुर,गौरव शुक्ला,अमित शर्मा,नरेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।