24/01/2025 4:22 am

नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में विशेष बैठक की गई आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज नगर पंचायत कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस समर्थित चार पार्षद उपस्थित रहे जबकि तीन अन्य पार्षद इस बैठक में नहीं पहुंचे।
जानकारी देते हुए एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें सात पार्षदों में से चार पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया । जिसकी सूचना उपायुक्त सोलन को दी जाएगी । उनके दिशा निर्देशों के उपरांत ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

वहीं पूर्व में नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष व पार्षद अनुज गुप्ता ने कहा कि अर्की में विकास कार्यों के ठप्प पड़ने व सभी पार्षदों को विश्वास में न लेने के कारण अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था । उन्होंने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है व जल्द ही नोटिफिकेशन होने के उपरांत अध्यक्ष के चुनाव होंगे । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के विकास कार्यो को करवाने के लिए तेजी लाई जाएगी व हर वार्ड का समान विकास करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Advertisement