11/02/2025 5:19 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

कौशल विकास युवाओं की आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,इसी के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का कोर्स चलता है जिसमें छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को व्यवसाय की बारीकियां में कुशल बनाया जाता है ताकि वे सही तरीके से अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सके। इसी के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोऑर्डिनेटर विनोद नेगी ने व्यवसाईयों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बिजनेस प्लान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में 20 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और विषय के बारे में गतिविधियों के माध्यम से बहुत सही तरीके से सीखा। कार्यशाला में संस्थान के प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षुओं के बेहतर भविष्य की कामना की और भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग के लिए तैयार रहने का वचन दिया। इसके साथ-साथ विनोद नेगी ने भी उन्हें बिजनेस प्लान और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए यदि भविष्य में आवश्यकता हो तो सहयोग देने के लिए कहा।

Leave a Reply