अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने की। कला अध्यापक व पूर्व सैनिक विनोद कुमार ने बताया कि यह दिवस सशस्त्र सेनाओं के बलिदान और त्याग को नमन करते हुए उन पर आश्रित परिवार जनों के कल्याण हेतु एकजुटता से धन संग्रह किया जाता है। हम सभी को भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बन राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। यही शहीदों के प्रति सच्चा सम्मान और श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि इस बार का थीम ” देश की सशस्त्र सेनाएं हमारी शक्ति” है।