19/01/2025 8:32 am

धुन्दन विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय कला उत्सव और राज्य स्तरीय सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया। राज्य स्तरीय कला उत्सव में हीना ने पारंपरिक लोकगीत में प्रथम स्थान,रिया ने शास्त्रीय संगीत में द्वितीय स्थान,अक्षिता ने एकल अभिनय में द्वितीय स्थान,भास्कर कपिल ने शास्त्रीय संगीत में द्वितीय और पारंपरिक लोकगीत में गौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। छात्र वर्ग में समूहगान में प्रथम स्थान तथा शास्त्रीय संगीत में भास्कर कपिल ने द्वितीय स्थान और रिया ने शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान हासिल किया। इस उत्कृष्ट राज्य स्तरीय प्रदर्शन के लिए कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र कौंडल ने संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार के साथ सहयोगी टीम हेमंत,कुलवंत और सुमन का धन्यवाद कर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।

Leave a Reply