अर्की आजतक
दाड़लाघाट
11 व 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के मौके पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट व सोशियोलॉजिकल सोसायटी हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में शिक्षाविद्,वैज्ञानिक,शोधार्थी आ रहे है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय स्तर पर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। सम्मलेन में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों के स्वागत के लिए सभी तरह के इंतजाम कर दिए गए है। बोटलियास दाड़ला परिसर नजदीक बाघल होटल के समीप आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न बुद्धिजीवियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा की जाएगी। 250 शोध सारांश शोधार्थियों द्वारा भेजे गए जिनमें से 150 शोध सारंशों को चयनित किया गया है। सम्मेलन में 15 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 150 से अधिक शोध पत्रों को प्रस्तुत किए जाएंगे। ध्यातव्य हो ये सत्र हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएंगे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि इन सत्रों में भाग लेने लिए छात्र छात्राओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है।