11/02/2025 4:48 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में एड्स के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में स्वास्थ्य विभाग शिव शक्ति कला मंच कुनिहार,एड्स कंट्रोल सोसायटी सोलन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से एड्स के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिव शक्ति कला मंच के सहयोग से बहुत ही मनोरंजन रूप से एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई के छात्रों को दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की ओर से प्रशिक्षक सोनू शर्मा के द्वारा सबके स्वागत के साथ की। इसके पश्चात ईश वंदना के साथ शिव शक्ति कला मंच के द्वारा इस कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग दाड़लाघाट की ओर से सुपरवाइजर प्रेम बंसल ने एड्स की बीमारी फैलने के कारण के साथ इसके बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वह किस प्रकार स्वयं जागरूक होकर के अपने आसपास के लोगों को भी इस बीमारी से बचने के लिए जागरुक कर सकते हैं। शिव शक्ति कला मंच के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें पहाड़ी लोकगीत,सिरमौरी नाटी,समूह गान,गंगी इत्यादि के माध्यम से छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ प्रभावशाली तरीके से इस बीमारी से बचने के लिए संदेश दिया गया। संस्थान प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने शिव शक्ति कला मंच कुनिहार,स्वास्थ्य विभाग दाड़लाघाट,एड्स कंट्रोल सोसायटी सोलन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि कैसे 2023 का एड्स डे का थीम लीड विद कम्युनिटीज को वे सही साबित कर सकते हैं यदि वे खुद यह जिम्मेदारी उठाएं की कैसे इस बीमारी से हमारे युवा और समाज में पीड़ित विभिन्न लोगों को इससे बचाएंगे। शिव शक्ति कला मंच की ओर से कलाकार चेतन राघव,गोपाल चंद्र,महेश,पवन,नीरज,ललित्,अंजलि भाटिया,हिमांशी,कल्पना,मधुमिता ने बहुत ही मनोरंजक तरीके से इस कार्यक्रम का संदेश प्रभावशाली तरीके से दिया।

Leave a Reply