December 8, 2025 6:38 am

अर्की के डॉक्टर राहुल ठाकुर का चयन सुपर स्पेशलिटी डीएम नेफ्रोलॉजी में होने से क्षेत्र में खुशी की लहर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

डॉक्टर राहुल ठाकुर का चयन सुपर स्पेशलिटी डीएम नेफ्रोलॉजी के लिए हुआ है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस जो की भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में से एक है, से यह डिग्री लेंगे।इस तीन वर्ष के कोर्स मे वे गुर्दे से संबंधित रोगों का अध्ययन एवम अनुसंधान करेगे। इस से पहले इन्होंने साल 2016मे एमबीबीएस पूरा करने के बाद, साल 2022 मे पीजीआई चंडीगढ़ से एम डी मेडिसिन की डिग्री हासिल की।
डॉक्टर राहुल अर्की तहसील के गांव घलोट से है एवम इन के पिता विद्युत् बोर्ड से अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए है तथा माता गृहणी हे

Leave a Reply

Advertisement