11/02/2025 5:06 am

बुघार में कृषि विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

विकास खंड कुनिहार की पंचायत चाखड़ के गांव बुघार में कृषि विभाग कुनिहार के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में एसएमएस कुनिहार विकास गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। खंड सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय शिविर में किसानों को प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले घटकों की जानकारी दी। कृषि विभाग के एसएमएस विकास गुप्ता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य है किसान को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी देना है ताकि वे इसका लाभ उठा आर्थिकी भी मजबूत कर सकें। आत्मा परियोजना से सुदर्शन चंदेल ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे,किसानों को देशी गाय के गोबर से बनने वाली जीवामृत,घनजीवामृत,बीजामृत घाटकों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। पंचायत प्रधान गुरदेई ठाकुर ने किसानों को विभाग की ओर से दी जा रही स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर पंचायत प्रधान गुरदेई ठाकुर,एसएमएस कुनिहार विकास गुप्ता,बीटीएम सुदर्शन चंदेल,एटीएम करण शर्मा,पंचायत समिति सदस्य बलवंत,पूर्व जिला परिषद सदस्य राम दास चंदेल, सेवानिवृत्त डीएसपी मदन ठाकुर,पूर्व प्रधान उपेन्द्र,दौलत राम सेन समेत 100 किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply