19/01/2025 9:24 am

यूरो वर्ल्ड प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चे बने सांता क्लॉज

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

दाड़लाघाट में यूरो वर्ल्ड प्री प्राइमरी स्कूल में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया। यूरो नेक्स्टजेन प्री स्कूल की निदेशक रचना धालीवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बच्चे जिंगल बेल,जिंगल बेल के सुरों पर जमकर झूमे। बच्चे लाल और सफेद कपड़े तथा टोपी पहनकर सांता क्लॉज बने। निदेशक रचना धालीवाल ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और इस सफल आयोजन के लिए स्कूल को बधाई दी।

Leave a Reply