अर्की आजतक
अर्की
मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के विद्यार्थीयों और अध्यापको ने रविवार को शैक्षिक भ्रमण के साथ माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किए।रविवार की सुबह लड़ोग विद्यालय से छ : बजे अध्यापक और विद्यार्थी सबसे पहले आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुए । आनंदपुर साहिब गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन और विरासते खालसा में भ्रमण किया वहां से भाखड़ा डैम से घूमते हुए श्री नयना देवी जी पहुंच कर माता नेना देवी के दर्शन किए। उसके बाद शाम होते हुए लड़ोग विद्यालय में पहुंच कर सभी अपने अपने घरों को चले गए।
विद्यालय से मुख्य अध्यापिका के इलावा अध्यापकों में यशपाल वर्मा भूपेन्द्र कुमार शास्त्री, पवन कुमार , सरोज कुमारी, अतिबाला,ने बच्चों को यह भ्रमण करवाया और भ्रमण के समय जगह जगह पर घूमें गए स्थानों के महत्व और विशेषताओं को बताया।