11/02/2025 4:43 am

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में आयोजित किया गया सामुदायिक लामबंदी कार्यक्रम।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

अर्की

राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में  सामुदायिक लामबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च एवम प्राथमिक विद्यालय की एस एम सी प्रधान और एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक यशपाल ने सभी को संबोधित करते हुए सामुदायिक सहभागिता एवम लामबंदी कार्यक्रम के उद्देश्य रूपरेखा व कार्यक्षेत्र की जानकारी सभी एसएमसी सदस्यों को दी।उन्होंने विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा व विद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा व नशे के दुष्प्रभाव और साइबर सुरक्षा ओर विद्यालय के विकास हेतु एसएमसी सदस्यों से सहयोग की आगे के लिए अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी एसएमसी सदस्यों को विद्यालय में भोजन भी करवाया गया।

Leave a Reply