19/01/2025 9:47 am

अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट के सभागार में द हंस फाऊंडेशन टीम अर्की के सहयोग से लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट दाड़लाघाट के सभागार में द हंस फाऊंडेशन टीम अर्की के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 90 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।शिविर में उद्योग में काम करने वाले व्यक्तियों को डॉ विजय कुमार शांडिल ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।सीनियर लैब टेक्नीशियन मनीष शर्मा ने हेप-बी,हेप-सी,सिफिली एचआईवी और टीबी रोग के सैंपल एकत्रित किए। इसमें स्वेच्छा से 90 लोगो ने अपनी स्क्रीनिंग करवाई। वही दूसरी और द हंस फाउंडेशन अर्की की टीम ने 90 लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर में डॉ आशीष,राज्य कार्यक्रम अधिकारी राजन ठाकुर,लैब टेक्नीशियन रजनीश धीमान,फार्मासिस्ट प्रियंका शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply