19/01/2025 7:51 am

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल व दाड़लाघाट यूनिट की हुई मासिक बैठक

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल व दाड़लाघाट यूनिट की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता काली दास ने की। बैठक के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन दिवस मनाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि महंगाई भते की क़िस्त जल्द जारी की जाए। सदस्यों ने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाए। बैठक में राजेश धर्माणी को कैबिनेट मंत्री पद मिलने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल व दाडलाघाट यूनिट के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply