अर्की आजतक
दाड़लाघाट
राजकीय माध्यमिक विद्यालय चमाकड़ी ने संस्कृत प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक हेमन्त कपिला ने बताया कि हिमाचल संस्कृत अकादमी की ओर से बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने संस्कृत श्लोक उच्चारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के मुख्याध्यापक हेमन्त कपिला,विद्यालय स्टाफ व एसएमसी प्रधान ने मुस्कान को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के अध्यापकों के अथक प्रयास से मुस्कान ने श्लोक उच्चारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने समस्त अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी।