19/01/2025 7:36 am

स्वास्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के अंतर्गत गांव कश्लोग में स्वस्थ माता स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

स्वास्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के अंतर्गत गांव कश्लोग में स्वस्थ माता स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत गांव कश्लोग में महिला व बाल विकास विभाग बाल विकास परियोजना वृत्त चंडी व पंचायत कशलोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सुनीता देवी,सावित्री बंसल,सावित्री देवी और बिमला देवी ने समुदाय को जागरूक करके महिलाओं का रक्त चाप,वजन,ऊंचाई की जांच की। सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने बताया कि आज के इस शिविर में महिलाओं और बच्चो की निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। सावित्री देवी ने पोषण की महत्ता पर जानकारी सांझा की। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने कहा की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जांच और परामर्श शिविर नियमित रुप से आयोजित करता रहेगा। पंचायत प्रधान कश्लोग बिमला देवी ने लगन बंसल को स्वस्थ्य शिशु का प्रथम व भावना देवी को स्वस्थ्य माता के पुरस्कार से सम्मानित किया।

Leave a Reply