अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के खेल प्रभारी राजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के 35 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत छठवीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के इस प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने इस गतिविधि के लिए बुघार विद्यालय का चयन करने के लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन का आभार जताया।