December 8, 2025 2:02 am

मांगल व बैरल पंचायत में ग्राम संगठन की ओर से लिंग अधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत मांगल और बैरल पंचायत में ग्राम संगठन की ओर से लिंग अधारित हिंसा के विरुद्ध एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीआरपी पूनम रघुवंशी ने की। आईसीआरपी पूनम ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला बिना किसी भय और भेद‌भाव के गरीमापूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक वाधाओं को दूर करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पुत्र कि चाह में अनेक दम्पती भ्रूण करवा देते है जो कि एक कानुनी अपराध है। इस अपराध से लोगो को बचना चाहिए। तथा बेटा बेटी में अंतर पैदा नहीं करना चाहिए। उन्होने कहा कि अनेक महिलाएं घरेलु हिंसा का शिकार हो रही है जिस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी,पंचायत,सचिव मदन ठाकुर,ग्राम पंचायत बैरल की प्रधान ललीता भाटिया,ग्राम स्वरोजगार सेवक मनोहर लाल शर्मा,शिलाई अध्यापिका पिंकी देवी,वार्ड सदस्य समत्याडी निर्मला देवी,वार्ड सदस्य बिमला देवी,शंकुतला देवी,चंद्रा देवी,नवत्योति,बाडू बाडा देव ग्राम संगठन मांगल,स्वयं सहायता समुह के सदस्यो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Advertisement