अर्की आजतक
सोलन
सोलन की नांगाली स्थित सुख देव सिंह जसवाल औद्योगिक परिशिक्षण संस्थान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब व हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल स्वनिल जसवाल रहे और उनके साथ डॉक्टर युजार बत्रा विशेष अतिथि रहे संस्थान प्रचार्य विनोद कुमार ओर उप प्रचार्य देवेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया
मुख्यातिथि ने प्रशिक्षुओं को खेलकूद में मन लगाने और नशे से दूर रहने के बारे में बताया ताकि आज का युवा वर्ग खेल आदि गतिविधियों में व्यस्त रहकर शरीर का नाश न करे वही ने प्रशिक्षुओं को संस्थान में लग्न से सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी इस अवसर पर संस्थान प्रेजिडेंट पूनम जसवाल ओर डायरेक्टर मानव कपूर उपस्थित रहे