अर्की आजतक
दाड़लाघाट
अर्की स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ अर्की के तत्वावधान व हंस फाउंडेशन टीम अर्की के सहयोग से अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट यूनिट रौड़ी के कामगारों के लिए एक दिवसीय एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परामर्शदाता विजय शांडिल ने कंपनी के कामगारों को एचआईवी एड्स ओर क्षयरोग के बारे में जानकारी दी। सीनियर टेक्नीशियन मनीष शर्मा ने हेपटाइटिस बी,हेपटाइटिस सी,सिफिली एचआईवी और क्षयरोग के 80 सेंपल एकत्रित किए। हंस फाउंडेशन टीम अर्की ने कामगारों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजन ठाकुर,महेंद्र सिंह,डॉक्टर श्वेता गुलरिया,लैब टेक्नीशियन अर्चना रावत,फार्मासिस्ट नेहा शर्मा मौजूद रहे।