अर्की आजतक
दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव काकड़ा में श्री नैना देवी विकास समिति के सचिव सतपाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समिति सदस्यों ने इकट्ठा होकर मंदिर परिसर की सफाई की और गांव के रास्तों को सवारा। रास्तों के साथ उगी झाड़ियों को काटा और सार्वजनिक जगहों में बिखरे सिंगल यूज प्लस्टिक और पॉलीथिन को इकट्ठा कर उसको जलाया। इस मौके पर राज कुमार,उमेश शर्मा,तीर्थ राम,राम चंद,सतपाल,पवन शर्मा,रमेश,मनोज,भूपेन्द्र,मनोहर,रवि,प्रदीप,विकु,मोनू,नमन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।