19/01/2025 8:12 am

स्वास्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के तहत 6 पंचायतों में पोषण विधि प्रदर्शन का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

स्वास्थ्य मातृत्व एवं शिशु कार्यक्रम के तहत 6 पंचायतों में पोषण विधि प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत पंचायत ग्याना,दाड़लाघाट,सोहरा,कश्लोग,बड़ोग,नवगांव में महिला व बाल विकास विभाग बाल विकास परियोजना वृत्त चंडी और दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में पोषण विधि प्रदर्शन में स्वस्थ माता और स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम में पोषण का महत्व,उद्देश्य,कार्यान्यवन के लिए पोषण सम्बन्धी परिणामों में सुधार हेतु जनजागृति के माध्यमों से किशोरियों,महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया। पोषण विधि प्रदर्शन में अलसी के लड्डू,मूंग दाल और भेज मुरमुरे का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ललहाना,नौणी,काकड़ा,ग्याना गांव में आंगनवाड़ी केंद्रो को शामिल कर करीब 225 से अधिक लोगों ने भाग लेकर पोषण विधि बनाने की विधि को सीखा। सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक और क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही पोषण विधि प्रदर्शन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग,समेकित बाल विकास परियोजना के तहत चिन्हित गांव और ग्राम पंचायतो के माध्यम से नियमित रुप से आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply