19/01/2025 7:54 am

सायरी स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार /अक्षरेश शर्मा

 

सायरी स्कूल में मनाया वार्षिक समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा उपाध्यक्ष हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला ने शिरकत की।विद्यालय की प्रधानाचार्या नम्रता कटोच व एस॰एम॰सी॰प्रधान पवन ठाकुर एवं समस्त अध्यापकों कर्मचारियों ने मुख्यातिथि का हर्षोल्लास
से स्वागत किया ।कार्यक्रम का आगाज दीप
प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुआ ।इस समारोह में सुन्दर सिंह, अंजु राठौर,सीस राम,जियालाल ठाकुर, डाॅ॰अनीता शर्मा, राकेश मेहता, नीना मेहता,नानक चन्द शास्त्री, डी॰डी॰शर्मा आदि गण्यमान्य-जन ने हिस्सा लिया।मंच की मुख्य संचालिका पुष्पा राठौर तथा सह संचालक डाॅ॰दीनानाथ शर्मा एवं कुसुम, नीतिका रहे।प्रधानाचार्या द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत, समूहगान,देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटी तथा विशेष तौर से लोकनाटक करयाला ने दर्शकों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि ने 10+2 की बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को क्रमशः 7000,5000,3000 रुपये के चैक पुरस्कार के रुप में भेंट किए।शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों में स्थान अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि ने अपने करकमलों से पुरस्कार बांटे।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत ‘वन्दे मातरम्’ और समापन ‘राष्ट्रगान’ से हुआ ।

Leave a Reply