19/01/2025 9:17 am

कुनिहार प्रैस क्लब ने जीता मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता

[adsforwp id="60"]
  1. अर्की आज तक
    कुनिहार/अक्षरेश शर्मा
    कुनिहार प्रैस क्लब ने मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ कुनीहार आकृति ठाकुर व गणपति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने शिरकत की।क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में एसडीएम इलेवन,बीडीओ इलेवन,बाघल इलेवन व कुनिहार प्रैस ने भाग लिया।
    बीडीओ इलेवन व कुनिहार प्रैस इलेवन के मध्य फाइनल मैच खेला गया।बीडीओ इलेवन ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया।पहले खेलते हुए बीडीओ इलेवन 12 ओवर में 66 रन बनाए।महेंद्र ने टीम की ओर से 17 रन बनाए,जबकि कुनिहार प्रैस क्लब की ओर से सतिंदर ने 5 रन देकर 3 विकेट लिये व सुनील ने 2 विकेट लिये। वन्ही कुनिहार प्रैस क्लब ने लक्ष्य को 6 ओवर में 70 रन बना कर ट्रॉफी अपने नाम की।क्लब के बलेबाज संजय जोशी ने 45 रन बना कर मैच को एकतरफा जीत में बदल दिया।
    मुख्य अतिथि रोशन लाल शर्मा व आकृति ठाकुर खण्ड विकास अधिकारी ने मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये बधाई दी व विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply