July 13, 2025 10:24 pm

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर की पुष्पांजलि अर्पित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दाड़लाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। वाजपेयी कुशल वक्ता के साथ साथ प्रखर लेखक,पत्रकार,कवि और कोमल हृदय के इंसान थे। देश के प्रति उनकी देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी। वो विपक्ष में रहकर भी अपनी भूमिका बखूबी निभाते थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। इस मौके पर जगदीश्वर शुक्ला,भीम शर्मा,पवन गौतम,महेंद्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement