अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) जिला सोलन के सौजन्य से 27 दिसम्बर 2023 को छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के खेल मैदान में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि संजय अवस्थी मुख्य संसदीय सचिव प्रदेश सरकार एवं अर्की विधान सभा क्षेत्र के विधायक शिरकत करेंगे।
विकास गुप्ता विषयवाद विशेषज्ञ कृषि विभाग ने कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया,कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय किसान मेले में आत्मा प्रोजेक्ट के तहत प्राकृतिक खुशहाल खेती सम्बन्धी प्रदर्शनी लगाई जाएगी व मेहनतकश किसानों को कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से प्राकृतिक खेती सम्बंधित अनेक लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। विकास गुप्ता ने इस जिला स्तरीय किसान मेले में जिला के किसानों से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है,ताकि वे प्रदेश सरकार की कृषि सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठा सके।