19/01/2025 8:51 am

हनुमान बड़ोग विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापक पीसी बट्टू की अध्यक्षता में हुआ। नवम कक्षा के छात्र दिव्यांश ने इस दिवस को मनाने का उद्देश्य तथा सिक्खों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के अतुलनीय बलिदान के बारे परिचय कराया। विद्यालय के कला अध्यापक विनोद कुमार ने बच्चों को जानकारी दी कि किस तरह गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार अपने सिद्धांतों की पालना के लिए शहीद हो गया लेकिन क्रूरता व निर्दयता के आगे नतमस्तक नहीं हुआ। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने कहा बच्चों को फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय हनुमान बड़ोग के सीएचटी राम चंद,नरेश कुमार,टीजीटी नरेंदर,मनोज,धर्मपाल,हेम राज,विनोद कुमार और हेम राज उपस्थित रहे।

Leave a Reply