अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण(आत्मा) जिला सोलन के सौजन्य से छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के खेल मैदान में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया कृषि विभाग द्वारा किया गया।किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि संजय अवस्थी मुख्य संसदीय सचिव प्रदेश सरकार एवं अर्की विधान सभा क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक पहंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संजय अवस्थी का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय किसान मेले में आत्मा प्रोजेक्ट के तहत प्राकृतिक खुशहाल खेती सम्बन्धी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में किसानों द्वारा आधुनिक तकनीक से उगाई गई नगदी फसलों सहित विकास खण्ड कुनिहार के सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप द्वारा बनाये गए उत्पादों का भी अवलोकन किया। छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एग्रीकल्चर विषय के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को संजय अवस्थी द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ व छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।इस दौरान जिले के अग्रणी किसानों को विभाग की ओर से 10 हजार रु के चेक मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दिये गए।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को कृषि विभाग के विषय वाद विशेषज्ञयो द्वारा प्राकृतिक खेती बारे व सरकार द्वारा प्रायोजित अनेक लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में किसानों को कहा कि इस तरह के आयोजनों से किसानों को अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिये आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी तो मिलती ही है व साथ ही सरकार द्वारा जनहित की अनेक लाभाकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती है।