अर्की आज तक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह मे अर्की विधान सभा क्षेत्र के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी से भारतीय राज्य पैन्शनर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा की अध्यक्षता मे भेंट की व उनसे सिवल हस्पताल कुनिहार मे एक मैडिसन एमडी को अति शीघ्र दिये जाने की मांग की।प्रेस को जारी बयान मे इन्दर पाल् शर्मा ने कहा कि इस सम्बंध मे संघ के द्वारा सी,पी,एस,को पुर्व मे 2 बार मिलकर ज्ञापन दिया गया था। अवस्थी ने हस्पताल मे एक मैडिसन एमडी को शीघ्र दिये जाने का सार्वजनिक आस्वासन दिया।इस के अतिरिकत उनसे यहा पर उप तहसील कार्यालय भवन के निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करवाये जाने पर भी विस्तृत चर्चा की। इस पर उन्होने कहा कि इसका कार्य जल्दी ही आरम्भ करवाया जायेगा।उन्होने यहा पर हस्पताल के नये भवन को बनाये जाने के लिये उपस्थतित सभी अन्य स्थानिय लोगो से इसके लिये उचित स्थान का चयन करने को कहा तथा उसके लिये एम्ं,एल,ए, प्राथमिकता से बजट उप्लब्ध करवाने को कहा।उन्होने प्रतिनिधि मंडल को उपरोकत मांगो पर शीघ्र उचित कार्या वाही किये जाने का सार्वजनिक तौर पर आश्वासन दिया।इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,श्यामा नंद, गर्ग,चेत राम तंवर,गोपाल कृष्ण,भवानी प्रसाद,सत पाल शर्मा,जगदीश चंदेल,रविन्दर कुमार, दीप राम चौहान् ,देविंदर कालिया,सुशील शर्मा,उपस्थति रहे।