अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
राजनीति में सेवा भाव से आया हूं।मेरा सपना है ,कि अर्की विधान सभा क्षेत्र प्रदेश का आदर्श विधान सभा क्षेत्र बने।यंहा कुछ ऐसी योजनाएं लेकर आऊं,ताकि युवाओं को रोजगार व लोगो की आर्थिकी भी बड़े।वैसे कुनिहार वासियों ने ऊनी मेहनत से इस क्षेत्र को विकसित किया है,परन्तु भविष्य में इस क्षेत्र के विकास में मै भी अपना योगदान देने का प्रयास करूंगा।
किसान मेले में लोगो की समस्याओं को सीपीएस संजय अवस्थी ने सुना व उनके निदान की बात कही।कुनिहार क्षेत्र की महत्वपूर्ण मांग हॉस्पिटल में एमडी सहित अन्य स्टाफ के पद जल्द भरने की बात कही।उन्होंने सिविल हॉस्पिटल में लिफ्ट,रैम्प की कमियां है व लैबोरेटरी के लिए यह हॉस्पिटल छोटा है।उन्होंने तीनो पंचायतो के प्रधानों व क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग से हॉस्पिटल के लिए उपयुक्त स्थान तलाशने की बात कही,ताकि वँहा पर नए हॉस्पिटल भवन को सही ढंग से बनाया जा सके।उन्होंने जगह का चयन होने पर नए भवन के लिए पूरा का पूरा बजट एक ही बार मे देने की बात कही।