19/01/2025 8:06 am

प्रदेश सरकार का विकट परिस्थितियों में भी सराहनीय रहा एक वर्ष का कार्यकाल-संजय अवस्थी

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले में सीपीएस संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा,कि 11 दिसम्बर 2023 को प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ,जोकि विकट परिस्थियों के बावजूद भी सराहनीय रहा।प्रदेश सरकार को अपने पहले वर्ष में करीब दो तीन माह तक पूरे प्रदेश को ऐतिहासिक त्रासदी से गुजरना पड़ा।इस दौरान करीब 12 हजार करोड़ रु का नुकसान हुआ।प्रदेश के नायक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु के नेतृत्व में अब प्रदेश इस से उबर रहा है।इस आपदा में जो आपदा राशि केंद्र से मिलनी चाहिये थी,जिसकी मांग हम आज भी कर रहे है वह आपदा राशि आज भी केंद्र से उपलब्ध नही हो पाई है।इसके बावजूद 4500 करोड़ रु की आपदा राहत राशि का पैकेज देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है व हर जिले में प्रशासन के सहयोग से उन प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने का कार्य आरम्भ भी कर दिया है।
वन्ही अवस्थी ने कांग्रेस घोषणा पत्र की 10 गारंटियों में से पहले वर्ष में ही 3 गारंटियों को पूरा कर दिया है व अगले चार वर्षों में सभी गारंटियों को पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply