19/01/2025 8:54 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट ने चंडी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय एक्सपोजर प्रशिक्षण का किया आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय एक्सपोजर प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण के दौरान स्कूल छात्रों का पूरे कैंपस में विजिट कराया गया। जिसमें स्कूली छात्रों ने विभिन्न कार्यशाला में प्रशिक्षण से ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछ कर जानकारी हासिल की। इसके पश्चात चंडी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जीवन कौशल के सत्र का आयोजन किया गया। इसके पश्चात एसीएल से चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पदम सिंह ने चंडी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए फायर सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में छात्रों को विभिन्न प्रकार की आग और आग लगने पर उससे निपटने वाली तकनीक के बारे में बताया। जिसमें प्रेजेंटेशन के साथ-साथ विद्यार्थियों से डेमोंसट्रेशन प्रैक्टिकल भी करवाया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के छात्रों ने फायर सेफ्टी से संबंधित बहुत सारे प्रश्न सिक्योरिटी ऑफिसर से पूछे। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य,प्रशिक्षक व चंडी स्कूल के छात्र और अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply