19/01/2025 8:13 am

पेंशनर्ज इकाई सायरी धूमधाम से मनाएगी नव वर्ष।स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल होंगे मुख्य अतिथि

[adsforwp id="60"]

पेंशनर्ज इकाई सायरी धूमधाम से मनाएगा नव वर्ष,स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल होंगे मुख्यातिथि
कुनिहार:-
कण्डाघाट विकास खण्ड की सायरी पँचायत के पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सायरी इकाई इस बार भी नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाएगा। इकाई अध्यक्ष जी आर भारद्वाज ने बताया कि यह नव वर्ष कार्यक्रम 1 जनवरी सोमवार को सायरी के शाही कॉम्प्लेक्स में मनाया जाएगा। समारोह के मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनिराम शांडिल होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता वी के शर्मा अखिल भारतीय पैरा मिलिट्री बल सेवा निवृत्त कर्मचारियों के अध्यक्ष करेंगे तो वन्ही के डी शर्मा राज्य कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार एवं जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के नाटय दल को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है जो गीत संगीत के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। जी आर भारद्वाज ने जिला कार्यकारणी व जिला की सभी सब इकाइयों के पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया है कि इस नव वर्ष समारोह में 1 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे शाही कॉम्प्लेक्स सायरी में पहुंचे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply