19/01/2025 7:52 am

बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नेरवा में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने समूहगान में प्रथम स्थान,शास्त्रीय संगीत में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में शास्त्रीय संगीत में छात्रा रिया कुमारी ने राज्य में प्रथम,राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा हीना कुमारी का चयन पारम्परिक लोक गीत में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय के संगीत प्रवक्ता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस वर्ष विद्यालय ने 34 ट्रॉफी और 50 मेडल प्राप्त किए। प्रधानाचार्य ने सभी विजेता छात्रः छात्राओं तथा इनके साथ गए अध्यापकों प्रवक्ता नरेंद्र कुमार,कुलवंत ठाकुर तथा कुमारी सुमन को अपनी नेक कमाई से मफलर देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल,देश राज,राज पाल,अनीता,नीलम शुक्ला,सुरेंद्र,धर्म दत्त,सुदेश सहित अन्य सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply