अर्की आजतक
दाड़लाघाट
लक्ष्य कोई भी हो निरंतर प्रयास करने से ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हासिल नहीं किया जा सकता। ऐसा ही मुकाम सोलन जिले के बरोटीवाला (बद्दी) से संबंध रखने वाली होनहार बेटी उपमा गुप्ता का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने के बाद उन्होंने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है। उपमा गुप्ता की इस उपलब्धि से गांव व रिश्तेदारी में खुशी की लहर है। उपमा गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा महलोग से प्राप्त की। जिसके बाद जीएनएम भोजिया इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बद्दी से की। इसके बाद बीएसई नर्सिंग की पढ़ाई अमर प्रोफेशनल कॉलेज जीरकपुर से की। वही,इसके बाद ग्रेशन हॉस्पिटल मोहाली में चार वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। उपमा गुप्ता ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता पिता,सास ससुर को जाता है जिन्होंने उस पर विश्वास जताया और इस मुकाम तक पहुंचने में साथ दिया। उपमा के नर्सिंग ऑफ़िसर बनने पर परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उपमा ने सभी युवा बेटियों को संदेश दिया है कि वह खुद पर भरोसा रखें पढ़ाएं और स्वंय को साबित करने का जरूर अवसर दें। उपमा के पिता सुरेश गुप्ता,सुसर बनवारी लाल गुप्ता,माता अंजना गुप्ता व सास प्रोमिला गुप्ता ने कहा कि बेटियों को अपनी इच्छा अनुसार पढ़ने दें ताकि वे आने वाली पीढ़ी को शिक्षित कर सकें। वहीं,उपमा के पति परीक्षित गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उपमा गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उपमा गुप्ता की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।