19/01/2025 8:48 am

वीएसएलएम संस्कार भारती स्कूल के बच्चों ने शिक्षण अधिगम सामग्री(TLM ) की लगाई प्रदर्शनी। 

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार/अक्षरेश शर्मा

30 नवंबर को वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा स्कूल मैदान में शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री (टी एएम) की प्रदर्शनी लगाई जिसके द्वारा विद्यार्थीयों द्वारा विज्ञान, समाज, हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों से संबंधित रोचक एवं प्रभावशाली चार्ट,मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया l इस प्रदर्शनी का शुभारंभ कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने किया lउन्होंने बच्चों की बनाई हुई चार्ट मॉडल की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा की इस तरह से बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करने का शु अवसर पर प्राप्त होता है lस्कूल प्रधानाचार्य ने भी बताया की इस प्रकार गतिविधियों से बच्चों को अपनी सृजनशीलता का अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान होता है l इस अवसर और बाकी अगर भेजना है तो बच्चों के ग्रुप होते हैं इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा जेबीटी के विभाग शर्मा एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्य के साथ-साथ स्कूल स्टाफ एवं बच्चों के अभीभावक़ो ने भी इस प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को सराह l

Leave a Reply