अर्की आजतक
अर्की
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शनिवार को स्कूल शिक्षा संवाद और वार्षिक कक्षा परिणाम कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में किया गया।जिसकी शुरुआत में विद्यालय के गणित अध्यापक यशपाल ने अपने भाषण से एस एम सी प्रधान एवम सभी उपस्थित सदस्यों ,अभिभावकों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए आज के शिक्षा संवाद के मुख्य बिंदुओ को अभिभावकों से सांझा किया तथा इस शिक्षा संवाद के उद्देश्य को बताया।अभिभावकों और अध्यापकों की चर्चा परिचर्चा पूर्वक इस शिक्षा संवाद को पूरा किया गया।उसके बाद मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा ने बच्चों का वार्षिक कक्षा परिणाम घोषित किया। तथा अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी साथ ही सभी अभिभावकों और बच्चों व समस्त क्षेत्र वासियों को वर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक भूपेन्द्र कुमार शास्त्री, पवन कुमार, सरोज कुमारी, अतिबाला उपस्थित रहे।