19/01/2025 9:13 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट मेधावियों को किया गया सम्मानित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

दाड़लाघाट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्मृति कश्यप ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी। उसके उपरांत कार्यक्रम में पंजाबी डांस,हिमाचली लोकगीत तथा दो प्रकार की लघु नाटिकाएं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अलावा शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया।अध्यापक और अभिभावकों ने विचारों का आदान-प्रदान कर किया ताकि विद्यालय की सभी गतिविधियां सुंदर और प्रभावी तरीके से सुचारू रह सके। अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार के आग्रह पर विद्यालय में आने पर आभार जताया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य,माध्यमिक विद्यालय मांडी,केंद्र प्राथमिक पाठशाला शेरपुर व स्टाफ सदस्यों सहित अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply