अर्की आजतक
अर्की (शहनाज)
ग्यारहवी वाहिनी होमगार्ड ट्रेनिग सेंटर कोटली अर्की में खण्ड चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग तारा चंद के मार्ग निर्देशानुसार एक दिवसीय एचआईवी हेपेटाइटस एड्स टी बी डायबिटिक एसआईटी के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सा परामर्श विशेषज्ञ विजय कुमार शांडिल ने उपस्थित होमगार्ड्स व अधिकारियों को सभी बीमारियों के होने के कारण लक्षण व निवारण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि सभी अपना जीवन जीने का तरीका बदल लें तो इन बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने असुरक्षित यौन सम्बन्ध से बचाव का भी आह्वाहन किया।