11/12/2024 8:27 am

शिमला के मशोबरा में टफमैन मैराथन का किया गया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो ):
राजधानी शिमला के मशोबरा के समीप सिपुर में मशोबरा ग्रीन एडवेंचर और साहसिक गतिविधियों को लेकर समय-समय पर कई आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से टफमैन मैराथन के आयोजकों ने मशोबरा ग्रीन में अपना दसवां संस्करण पूरा किया। आयोजकों ने कहा कि टफमैंन मैराथन के इस 10वें संस्करण में प्रतिभागियों के लिए 80,50,30,21,10 और बच्चों के लिए 4 किलोमीटर मैराथन आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि मैराथन का उद्देश्य लोगों को शारिरिक रूप से स्वस्थ रखने का सन्देश देना था। इस मैराथन में बाहरी राज्यों के अलावा विदेशी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को सड़कों व घने जंगलों के बीच एनर्जी ड्रिंक्स,फल व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजकों व आयोजन की सराहना की। प्रतिभागियों ने कहा कि टफमैन मैराथन आयोजक लगातार स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण मैराथन का आयोजन देश के कोने-कोने में करते रहते हैं।

Leave a Reply

Advertisement