08/09/2024 6:52 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

खतरे की जद में केंद्र प्राथमिक स्कूल कुनिहार व हाटकोट पंचायत का 1 वार्ड ।

खतरे कई जद में स्कूल व गांव
[adsforwp id="60"]


कुनिहार अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा)
मौनसून ने अभी प्रदेश में दस्तक ही दी है,परन्तु इस पहली बारिश से लोग में खोफ हो गया हैं। वीरवार रात्रि हुई भयंकर बारिस ने एक बार फिर जंहा हाटकोट पंचायत के वार्ड नम्बर 1 के वाशिंदों की नींद उड़ा दी है,तो वन्ही खण्ड विकास कार्यालय व केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के साथ का रास्ते का एक बड़ा भाग भी खटनाली नाले में समा गया,जिससे उद्यान विभाग की नर्सरी व प्राकृतिक जल स्त्रोत को जाने वाला रास्ता बंद हो गया।
विदित रहे,कि पिछली बरसात में विद्यालय की ओर से काफी बड़ा भू भाग खिसकने से विद्यालय के शौचालय नाले में गिर गए थे व सरकार की ओर से अर्की विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने मौके का दौरा कर एसडीएम अर्की को इसके रोकथाम सम्बधी जरूरी दिशा निर्देश दिये थे,परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय के बचाव हेतु प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही आज तक नही हुई।
उपपयुक्त सोलन की ओर से करीब 60 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी व डीआरडीओ सोलन की तकनीकी टीम ने मौके का मुआयना करके इस मिट्टी की रोकथाम हेतु सर्वे किया था,परन्तु यह सर्वे भी फाइलों में ही सिमट कर रह गया।वार्ड नम्बर 1 में देवी राम,अनिल कुमार के खेत मे बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं व खेत नाले में हर वर्ष समा रहे हैं।रॉकी, अनिल,मानक चंद,अक्षरेश शर्मा ,सुभाष आदि वाशिंदों के मकान भी नाले से मात्र 200 फ़ीट की दूरी पर रह गए हैं।नाले के साथ कि जमीन हर बरसात में धंसने से नाले का रुख वार्ड नम्बर 1 की ओर भी तेजी से हो रहा है।भूमि कटाव को देख कर तो ऐसा लगता है,कि किसी दिन यंहा कोई बड़ी घटना घटेगी।सरकार व प्रशासन के उदासीन रवैये को देख कर तो यही लगता है कि किसी बड़ी घटना होने का इंतजार हो रहा है।हर बरसात में मीडिया के द्वारा इस मसले को उठाया जाता है व यंहा के विधायक महोदय भी इस बारे वाकिफ है,फिर भी ईश्वर के रहमोकरम पर लोग जिंदगी जी रहे हैं।

Leave a Reply