08/09/2024 6:01 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा ने छोटी सी उम्र में साहित्यक जगत में रच डाला इतिहास14 वर्ष की उम्र में ही लिख डाली किताब

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
होनहार वीरवान के होत चिकने पात।
अर्थात
महानता के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते है।
या हम कह सकते है ,कि बहुत ही कम उम्र में प्रतिभा का दिखना,या फिर गुणी बालको की छवि पालने में ही दिखाई देने लगती है।
उक्त लोक प्रिय कहावत को चरित्रार्थ किया है कुनिहार जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा आलिया गुप्ता ने।छोटी सी उम्र से लिखने के शौक के कारण मात्र 14 वर्ष की उम्र में इंग्लिश में The Dreams Came True टाइटल से किताब लिखने का कारनामा कर साहित्यक जगत में कदम रखा है।मीडिया से बातचीत में आलिया गुप्ता ने अपने विचार सांझे करते हुए कहा,कि उसे बचपन से ही लिखने का शौक़ है।उसने कई कविताएं लिखी है व कविताएं लिखते लिखते उस ने यह स्टोरी लिखी है।इस स्टोरी पर पिछले काफी समय से वह कार्य कर रही थी,परन्तु इस समर वेकेशन में उसने यह स्टोरी पूरी की व ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर पब्लिश करवाई।आलिया ने बताया,कि यह स्टोरी एक ऐसी लड़की की है,जोकि जीवन मे सफल होने के लिये अपनी सोसायटी सहित अपने घर को भी छोड़ देती है। कहानी की नायिका अमेलिया की कहानी से आज की युवा लड़कियां प्रेरणा लेकर कामयाबी की गाथा लिख सकती है।आलिया ने बताया कि वह सोलन की रहने वाली है व उसके पिता व्यवसाई व माता ग्रहणी है।
वन्ही जे एन वी कुनिहार विद्यालय के प्रचार्या कृष्ण चंद यादव ने अपने विद्यालय की इस होनहार बेटी की प्रतिभा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,कि आलिया विद्यालय की होनहार छात्रा है व साहित्यक क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है।उन्होंने आलिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा,कि आगे जीवन मे यह बच्ची साहित्यक जगत में कुछ बड़ा करते हुए सफलता पाये व विद्यालय सहित अपने परिवार व शिक्षको का नाम रोशन करें।

Leave a Reply