July 13, 2025 11:45 pm

कराड़ाघाट में चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो): दाड़ला पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी में सवार दो युवकों से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार पुलिस कराड़ा गली के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय कराड़ाघाट की तरफ से एक गाड़ी आई। जिसमे तलाशी के दौरान उसमे 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अनिल छमरोल (शालाघाट) व भरत जलाणा (पलोग) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement