हिमाचल आजतक
कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
सावन माह के दूसरे सोमवार को भी कुनिहार क्षेत्र की प्रख्यात शिव तांडव गुफा में विशाल भण्डारे का आयोजन समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से होगा।समिति अध्यक्ष राम रत्तन तनवर व मीडिया प्रभारी मनोज भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया,कि सावन माह के दूसरे सोमवार को भी शिव भक्तों को अपने आराध्य भोले शंकर की साक्षात पिंडी के दर्शनों के साथ भोलेनाथ के कई रूप रंगों में आशीर्वाद मिलेगा।
रविवार को जंहा अखंड रामचरित्र मानस पाठ का शुभारंभ होगा व सोमवार को पूर्णाआहुति के साथ प्रभु राम के इस पुनीत व पावन अखंड पाठ को विराम दिया जाएगा।सोमवार को जंहा रमेश शर्मा अपनी मंडली के साथ भोले शंकर की चौकी में भोले शंकर की महिमा का गुणगान करेंगे,तो वन्ही विशाल भंडारे में शिव भक्त लजीज व्यंजनों के साथ साथ खीर व मालपुये का आनन्द लेंगे।समिति अध्यक्ष ने कुनिहार जनपद व साथ लगते क्षेत्र के शिव प्रेमी भक्तों से सावन माह के दूसरे सोमवार को अपने आराध्य के दर्शनों के पश्चात शिव गुफा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में हाजिरी भरने व भोले के प्रियतम माह सावन के रंगों में रंगने का आह्वाहन किया है।