December 8, 2025 2:28 am

दो अगस्त शुक्रवार को दाड़लाघाट,ग्याना व चंडी के  इलाकों में रहेगी  बिजली गुल

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत 11 केवी दाड़लाघाट,ग्याना व चंडी फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते दो अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि इस दौरान दो अगस्त को विद्युत अनुभाग दाड़लाघाट,ग्याना व चंडी के सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि समय सीमा को रख रखाव के कार्य अनुसार समायोजित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Advertisement