December 13, 2025 4:47 pm

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा घनाघुघाट छिब्बर महिला मंडल प्रधान सरला ठाकुर को मेंबर ऑफ़ एक्सटेंशन काउंसिल किया मनोनीत

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा हिमाचल की दो प्रोग्रेसिव कृषक महिलाओं को मेंबर ऑफ़ एक्सटेंशन काउंसिल मनोनीत किया है। इन महिलाओं में से ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव की रहने वाली महिला मंडल प्रधान सरला ठाकुर पत्नी बालकृष्ण को आगामी 2 वर्षों के लिए विश्वविद्यालय की एक्सटेंशन काउंसिल का मेंबर मनोनीत किया गया है जिस से इलाके की ग्रामीण महिलाओं में खुशी की लहर है। सरला ठाकुर सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जाने वाली योजनाओं में अपनी सक्रियभूमिका निभाती है और ग्रामीण महिलाओं को समाजिक गतिविधियों में शामिल होने को प्रेरित करती है ।अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने परिवार व महिला मंडल की सदस्यों को देना चाहती है जिनके कारण उन्हें इन सभी गतिविधियों में हिस्सा लेने का समय तथा पूर्ण सहयोग मिलता है।

Leave a Reply