21/11/2024 9:55 pm

गंभीर वित्तीय संकट में घिरी कांग्रेस सरकार प्रदेश की सम्पतियों को बेचने व कुर्क करवाने पर उतारू ।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
गम्भीर वितिय संकट से घिरी कॉंग्रेस की वर्तमान सरकार अब प्रदेश की संपतियो को बेचने व कुर्क करवाने पर उतर आई है ।कुनिहार में आयोजित प्रेस वार्ता मे भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि एक ओर प्रदेश के कर्मचारियो व पैन्शनरो के 11हजार करोड़ से अधिक बकाया राशि की देनदारीया है,इसके वावजुद सरकार अपने दर्जनों चहेतो को कैबनीट मंत्री के दर्जे देकर उन पर हर माह करोड़ो रुपयो का अनाव्स्य्क खर्चा कर रही है। शर्मा ने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लीये मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही 6सीपीएस नियुक्त कर दिये थे। जिन पर 2वर्षो मे करोड़ो खर्च किये और उनको बचाने के लिये कोर्ट मे दिल्ली से नामी वकीलो पर जनतां के करोड़ो रुपय खर्च किये,अब उच्चतम न्यायालय मे उनकी वकालत के लिये फिर से करोड़ो का खर्च कर रही है। शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के द्वारा दिल्ली मे हिमाचल भवन को कुर्की करने व पर्यटन निगम के 18होटलो को बन्द करने के आदेशों से हिमाचल प्रदेश की बदनामी हुई है जो बहुत ही शर्म की बात है । उन्होने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की आम जनता पर बिजली की दरो मे भारी बढ़ोतरी,बसो मे 5किलो से ज्यादा सामान पर टिकट,पानी के बिल,डीपुओ मे मिलने वाले राशन की दरो को बढाकर जनता की कमर तोड़ दी है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे कानुन ब्यवस्था चर्मरा गई है। खनन माफिया,बन माफिया,चोरी ,मर्डर के आय रोज केस हो रहे हैं। अभी मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से ईडी के द्वारा खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया है उसके बारे मे चर्चा के बाज़ार गर्म है कि उसे राजनितिक संरक्षण प्राप्त है के बारे मे जल्दी ही खुलासा हो जाएगा।इस अवसर पर गोपाल कृष्णंं,सुशील शर्मा,ओम प्रकाश गर्ग,नवनीत शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply