अर्की
राजकीय महाविद्यालय अर्की महाविद्यालय की रोवर – रेंजर इकाईयों द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने के लिए झंडा दिवस मनाया गया।यह आयोजन रोवर लीडर संदीप शर्मा तथा रेंजर लीडर हेमलता की अगवाई में मनाया गया। इस अवसर पर रोवर रेंजर से संबद्ध विद्यार्थियों द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने की शपथ ली गई । रोवर रेंजर द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सद्भावना से संबंधित झंडे वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त विद्यार्थीयों ने बातल चौक से लेकर अर्की बाजार तक झंडे वितरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की अति आवश्यकता है विद्यार्थी ही ऐसे कार्यक्रमों को सफल बना सकता है।