अर्की
विकास खण्ड कुनिहार की ओर से पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम कुनिहार में 29 व 30 नवंबर को रियासत विंटर कार्निवाल का आयोजन करवाया जा रहा रहा है। जिसको लेकर इन दिनों तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में एसडीएम कार्यालय अर्की में रियासत विंटर कार्निवाल का ऑडियो थीम सांग्स एसडीएम यादविंदर पॉल द्वारा रिलीज किया गया। इस गाने के रिलीज़ के बाद एसडीएम यादविंदर पॉल ने इस गाने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि दो दिवसीय इस कार्निवाल का शुभारंभ राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। वहीं 30 नवंबर को अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी कंवर तन्मय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की अध्यक्ष अनुज गुप्ता, प्रधान-उपप्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर,कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।